उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: 'स्वच्छता मिशन' को सफल बनाने के लिए जिओ टीम ने चलाया अभियान - mahoba news in hindi

उत्तर प्रदेश के महोबा में जिओ टीम ने महोबा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ रेल अभियान के बैनर तले रेलवे स्टेशन में पड़े कचरे को साफ किया. टीम का उद्देश्य स्वच्छ इंडिया अभियान को सफल बनाना और लोगों को पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश देना है.

लोगों को स्वच्छता अभियान का दिया संदेश.

By

Published : Sep 29, 2019, 7:53 PM IST

महोबा: मोदी के स्वच्छता मिशन को सफल बनाने और लोगों को जागरूक करने के लिए आज महोबा जिले में रिलायंस जिओ टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में पड़े कचरे को साफ किया गया. टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. टीम ने अपने आसपास कचरा न फैलाने और पॉलीथिन को इस्तेमाल न करने की सलाह दी.

लोगों को स्वच्छता अभियान का दिया संदेश.

लोगों को स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

  • महोबा रेलवे स्टेशन पर आज रिलायंस जियो टीम के कर्मियों ने स्वच्छ रेल अभियान के बैनर तले रेलवे स्टेशन में पड़े कचरे को साफ किया.
  • टीम ने अपने आसपास कचरा न फैलाने और पॉलीथिन को इस्तेमाल न करने की सलाह दी.
  • टीम का उद्देश्य स्वच्छ इंडिया अभियान को सफल बनाना और लोगों को पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश देना है.

हम लोगों का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश देना है. हम लोग रेलवे के साथ मिलकर लोगों से पॉलीथिन मुक्त करने में सहयोग चाहते हैं. सार्वजनिक स्थान हो या रेलवे स्टेशन यदि प्लास्टिक डाल भी रहे हों तो डस्टबिन का प्रयोग करें, ताकि हमारा देश क्लीन इंडिया बन सके.
-राघवेंद्र सिंह, स्टोर मैनेजर, जिओ टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details