महोबा : बुंदेलखंड में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर महोबा के लहचूरा बांध में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लहचूरा बांध से निकलने वाली अर्जुन सहायक परियोजना अब अंतिम चरण में है. योजनाओं की हकीकत जानने के लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सोमवार को लहचूरा डैम पहुंचे. यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को योजना में दिखी खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के विकास के लिए बराबर प्रयासरत है. यही वजह है कि सीएम योगी दो दिन के लिए बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
10 मार्च को बुंदेलखंड आएंगे सीएम योगी
सूखे की समस्या से जूझ रहे महोबा जिले के किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सोमवार को उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा से सटे लहचूरा बांध पहुंचे. यहां उन्होंने लहचूरा डैम और अर्जुन सहायक परियोजना का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डैम की खामियों को दुरुस्त करते हुऐ, सभी नहरों को ठीक करने के निर्देश दिये. उन्होंने डैम में पर्यटन की संभावना देखते हुए वहां सेल्फी प्वाइंट बनाने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि आगामी 10 मार्च को सीएम योगी अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण करेंगे.