महोबा:पनवाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को पशु और वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लोडर वाहन सहित चोरी की बाइके, मोबाइल, नगदी और तमंचा बरामद किया है.
एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पनवाड़ी थाना और महोबकंठ थाना क्षेत्र में पशु चोरी और वाहन चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई थी. इस मामले में सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार द्वारा पनवाड़ी पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. इस पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए चोर गिरोह का सरगना दानिश कुरैशी पनवाड़ी कसाई मंडी का निवासी है. पुलिस ने इस चोर गिरोह को पकड़ चोरी के 6 मामलों का खुलासा किया है. जिसमे 2 मामले भैंस चोरी और 4 वाहन चोरी के मामले बताया गया है.