महोबा: चुनावी माहौल के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अन्तर्राज्यीय चरस की तस्करी करने वाले गिरोह की सदस्य बिहार निवासी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से तकरीबन 22 लाख रुपये कीमत की साढ़े 4 किलो चरस बरामद की गई है. तस्करी में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश को लेकर टीम गठित कर दी गई है. चरस तस्करी के इस मामले के तार नेपाल से जुड़ें बताये जा रहे हैं.
बुंदेलखंड में अब शहरी नशे का कारोबार पैर पसारने लगा है. महोबा में अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तकरीबन ₹22 लाख कीमत की साढ़े 4 किलो चरस बरामद की हुई है. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चरखारी कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान (Charkhari Kotwali Police Checking Campaign) चला रही थी.