महोबा: जनपद में मोबाइल की बैटरी फट जाने से 12 साल का एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग किशोर को नाजुक अवस्था में महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज हो किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोबाइल फटने से किशोर का हाथ और सीना जख्मी हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महोबा शहर के गांधी नगर इलाका स्थित हिंद टायर वाली गली का है, यहां के रहने वाले सुरेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार जिओ कंपनी के मोबाइल के साथ खेल रहा था. मोबाइल चलाते-चलाते अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और मोबाइल की बैटरी फटने से मासूम उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ है. आशीष का हाथ और सीना पूरी तरीके से जल गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, गरीबों की झोपड़ी न तोड़ें, माफिया को न छोड़ें