उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे युवक को समझा कोरोना का मरीज, पुलिस को दी सूचना

उत्तर प्रदेश के महोबा में दिल्ली से लौटे युवक को संदिग्ध कोरोना का मरीज समझकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. उसे चेकअप के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उसका परीक्षण किया गया.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझकर पुलिस को दी सूचना.
कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझकर पुलिस को दी सूचना.

By

Published : Mar 22, 2020, 6:28 PM IST

महोबा: कोरोना वायरस को लेकर लोग अब सजग हो रहे हैं, यदि कोई भी संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देते हैं. ऐसा ही नजारा महोबा जिले में देखने को मिला जहां दिल्ली से मजदूरी कर लौटे युवक को संदिग्ध कोरोना का मरीज समझकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसे चेकअप के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उसका परीक्षण किया गया. हालांकि परीक्षण में संदिग्ध शक्स में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझकर पुलिस को दी सूचना.

कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझकर पुलिस को दी सूचना

मामला कबरई थाना क्षेत्र के बम्होरी काजी गांव का है, जहां रविवार सुबह दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर लौटे महेश को खांसी आने पर ग्रामीणों द्वारा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज समझकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस द्वारा महेश को जांच के लिए जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. हालांकि जांच के बाद युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए, जिससे बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

महेश नामक युवक को एम्बुलेंस द्वारा लाया गया था, जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए, उसको एक माह से खांसी की शिकायत है, जिसके कुछ टेस्ट कल किये जायेंगे.

- डॉ. सुमन, सीएमओ, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details