उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश को नहीं पता जिले का प्रमुख उघोग

यूपी के महोबा में मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में अधूरे पड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गये.

प्रभारी मंत्री डॉ.जीएस धर्मेश ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 17, 2019, 11:48 PM IST

महोबा: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई और अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए.

बातचीत करते प्रभारी मंत्री.

इसके बाद पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को जूस पिलाया. इस दौरान जब प्रभारी मंत्री से सवाल पूछा गया कि जिले का प्रमुख उद्योग क्या है. इस सवाल पर मंत्री जी अनजान बने रहे.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान, 'प्रेरणा ऐप पर नहीं होगा कोई पुनर्विचार'

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सभी विभागों के परिणाम संतुष्ट जनक रहे.सिर्फ एक दो विभाग में काम कम हुआ. जिनको शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
-डॉ. जीएस धर्मेश, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details