महोबा: यूपी सरकार के भयमुक्त प्रदेश के नारे की जिले में हवा निकलती नजर आ रही है, यहां दबंगों द्वारा लाठी के बल पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दबंगई ऐसी कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दबंगों द्वारा ट्रक ड्राइवरों को बाकायदा 50 रुपये की रसीद भी दी जाती है. हालांकि ट्रक मालिकों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
दिन भर में 50/60 निकल जाती हैं गाड़ियां
मामला कबरई थानाक्षेत्र के पहरा गांव के पास का है. ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि यह लोग पिछले 5 माह से अपने खेत से ट्रक निकालने के नाम पर 50 रुपये की वसूली करते हैं. वसूली कर रहे युवक के मुताबिक रामस्वरूप परिहार की जमीन पर 50 रुपये प्रति ट्रक की वसूली करते हैं. दिन भर में 50/60 गाड़ियां निकल जाती हैं. इसके साथ ही 2 क्रेशरों से महीना बंधा है.