उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी, अवैध शराब बरामद - आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी

यूपी के महोबा जिले के शेखू नगर इलाके में आबकारी और पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर मिली सूचना पर जगदीश यादव नामक युवक के घर पर छापेमारी की गई.

etv bharat
छापेमारी के दौरान बरामद अवैध शराब.

By

Published : Feb 21, 2020, 11:55 AM IST

महोबाः जिले के शेखू नगर इलाके में आबकारी और पुलिस टीम ने सयुक्त छापेमारी कर एक घर से लाखों रुपये की नकली शराब बरामद की है. छापेमारी में आरोपी के घर से भारी मात्रा में शराब, खाली बोतल, मार्का और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. वहीं इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखू नगर इलाके का है. यहां जगदीश यादव लम्बे समय से अवैध शराब बनाने के कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. हालांकि जब पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की तभी आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-महोबा: चिंगारी संगठन की महिलाओं ने पावर हाउस का किया घेराव

वहीं आबकारी प्रभारी रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि जगदीश यादव द्वारा पठा रोड पर अबैध शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहा था. छापेमारी कर शराब की करीब 800 भरी शीशी, भारी मात्रा में खाली बोतल, रैपर, करीब 400 लीटर केमिकल भी बरामद किया गया है.

वहीं विपिन त्रिवेदी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पठा रोड में जगदीश यादव के घर छापा मारा गया .इस दौरान भारी मात्रा में नकली शराब, और इसे बनाने का सामान बरामद किया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details