महोबाः जिले के शेखू नगर इलाके में आबकारी और पुलिस टीम ने सयुक्त छापेमारी कर एक घर से लाखों रुपये की नकली शराब बरामद की है. छापेमारी में आरोपी के घर से भारी मात्रा में शराब, खाली बोतल, मार्का और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. वहीं इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखू नगर इलाके का है. यहां जगदीश यादव लम्बे समय से अवैध शराब बनाने के कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. हालांकि जब पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की तभी आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-महोबा: चिंगारी संगठन की महिलाओं ने पावर हाउस का किया घेराव
वहीं आबकारी प्रभारी रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि जगदीश यादव द्वारा पठा रोड पर अबैध शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहा था. छापेमारी कर शराब की करीब 800 भरी शीशी, भारी मात्रा में खाली बोतल, रैपर, करीब 400 लीटर केमिकल भी बरामद किया गया है.
वहीं विपिन त्रिवेदी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पठा रोड में जगदीश यादव के घर छापा मारा गया .इस दौरान भारी मात्रा में नकली शराब, और इसे बनाने का सामान बरामद किया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.