महोबा : जिले में एक पति ने पत्नी के साथ नशे की हालत में पहले मारपीट किया, फिर उसके बाद पत्नी को जहरीला पदार्थ पिला दिया. यही नहीं, विवाहिता की हालत गंभीर होने पर पति द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों द्वारा महिला को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़िता ने अपने पति पर जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है.
पत्नी को मारपीट कर जहरीला पदार्थ पिला दिया. क्या है पूरा मामला ?
महोबा जिले के विलवई गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति महोबा जिला मुख्यालय के तहसील परिसर में कैंटीन संचालक हैं. राजेंद्र की शादी दो साल पहले मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले छतरपुर के लवकुश नगर निवासी लक्ष्मी से हुई थी. दोनों का एक बच्चा भी है. बीते कई दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसके चलते पति राजेंद्र आए दिन लक्ष्मी के साथ मारपीट करने लगा. बीती रात राजेंद्र शराब के नशे में मार पीटकर लक्ष्मी को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद गंभीर अवस्था में वह लक्ष्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर अस्पताल में रेफर कर दिया. हालांकि, पीड़िता के परिजनों की ओर से अभी तक मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है.
घायल महिला अस्पताल में भर्ती. पत्नी ने लगाया आरोप
पीड़िता ने अस्पताल के डॉक्टर के समक्ष पति पर जबरन डाई (जहरीला पदार्थ) पिलाने का आरोप लगाया है. अस्पताल के डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में एक महिला को भर्ती किया गया है. पति द्वारा बताया गया है कि महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है. महिला का उपचार किया जा रहा है.