महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में संतान पैदा ना होने के चलते पति ने अपनी ही पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया. हालत गंभीर होने पर पड़ोसी विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर बताते हैं कि उसकी हालत नाजुक है, जबकि आरोपी पति मौके से फरार बताया जा रहा है.
मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का है. यहां रहने वाले कालीचरण का विवाह चरखारी कस्बे के धनुषधारी मोहल्ले में रहने वाली तेजकुंवर के साथ वर्ष 2010 में हुआ था. शादी के 12 वर्ष होने के बावजूद भी दंपत्ति की कोई संतान नहीं है. इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है. आरोप है कि संतान न होने के चलते आज शुक्रवार को जब दंपत्ति के बीच विवाद हो रहा था और इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया.