उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई - महोबा पति ने की पत्नी की पिटाई

महोबा में बेटी के जन्म से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 10, 2021, 6:34 PM IST

महोबा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही नारी सुरक्षा अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक कर बराबरी का हक दिलाने की बात करती हो, लेकिन महोबा जिले में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटियों से नफरत करते हैं. ऐसा ही एक मामला महोबा जिले से सामने आया है, जहां एक पत्नी को बेटी को जन्म देने के बाद पति की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा. पति अपनी पत्नी से बेटे की उम्मीद लगाए बैठा था. जैसे ही पत्नी ने बेटी को जन्म दिया वैसे ही उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बेटी के जन्म के बाद से ही पति सहित परिवार के अन्य सदस्य उसे प्रताड़ित करने लगे. पत्नी से नाराज होकर पति ने बुधवार रात उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा घायल


पति को हिरासत में लिया

यह मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले का है. जहां के रहने वाले सादिल उर्फ जानू की पत्नी तबस्सुम ने शहर कोतवाली पहुंचकर पति सहित उसके परिजनों पर मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. साथ ही पीड़िता के पति को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शरीर पर हैं चोटों के निशान

तबस्सुम ने बताया कि उसकी शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी. कुछ समय बाद उसने बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के साथ ही उस पर अत्याचार होने लगे. उसके ससुरालीजन कहने लगे कि इसने बेटी को जन्म दिया है, बेटे को नहीं. डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया है. महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details