उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः नहर का माइनर टूटने से सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न - किसान मायूस

यूपी के महोबा जिले स्थित कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में नहर का माइनर टूट गया. माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है, जिससे किसान मायूस हैं.

माइनर टूटने से खेत हुए जलमग्न

By

Published : Nov 15, 2019, 9:04 PM IST

महोबाः नहर का माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के लौलारा और निस्वारा गांव का है. दरअसल गांव से लहचूरा डेम के लिए एक नहर निकाली गई है, जिसका डेम टूटने से आसपास के गांव में पानी भर गया. गांव में पानी भरने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. आसपाल के इलाके में पानी भरने से आवागमन के साधनों पर भी प्रभाव पड़ा है. इस आपदा से प्रताड़ित किसान मायूस हो गए हैं.

सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न.

ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़ित किसान राकेश ने बताया कि गांव के सभी लोगों की फसलें खराब हो गई हैं. जानवरों से किसी तरह फसलों को बचा पाया था, लेकिन अब नहर के पानी से फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की सिंचाई प्रखंड झांसी के लहचूरा बांध की नहर का ग्राम लौलारा के पास एक माइनर है, जिसकी पटरी का टूटना बताया गया है.

जानकारी होने पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि माइनर को सिंचाई के लिए लोगों ने तोड़ दिया है. गांव में पानी नहीं गया है बल्कि कुछ खेतों में पानी भर गया है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा नहर तोड़ी गई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details