महोबाः नहर का माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के लौलारा और निस्वारा गांव का है. दरअसल गांव से लहचूरा डेम के लिए एक नहर निकाली गई है, जिसका डेम टूटने से आसपास के गांव में पानी भर गया. गांव में पानी भरने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. आसपाल के इलाके में पानी भरने से आवागमन के साधनों पर भी प्रभाव पड़ा है. इस आपदा से प्रताड़ित किसान मायूस हो गए हैं.
महोबाः नहर का माइनर टूटने से सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न
यूपी के महोबा जिले स्थित कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में नहर का माइनर टूट गया. माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है, जिससे किसान मायूस हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़ित किसान राकेश ने बताया कि गांव के सभी लोगों की फसलें खराब हो गई हैं. जानवरों से किसी तरह फसलों को बचा पाया था, लेकिन अब नहर के पानी से फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की सिंचाई प्रखंड झांसी के लहचूरा बांध की नहर का ग्राम लौलारा के पास एक माइनर है, जिसकी पटरी का टूटना बताया गया है.
जानकारी होने पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि माइनर को सिंचाई के लिए लोगों ने तोड़ दिया है. गांव में पानी नहीं गया है बल्कि कुछ खेतों में पानी भर गया है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा नहर तोड़ी गई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.