महोबा: जिले में अधिकतर होटल और मैरिज लॉन बगैर अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. फायर बिग्रेड प्रभारी जाहिर सिंह का कहना है कि होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर एनओसी लेने को कहा गया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी एनओसी नहीं ली है.
महोबा में बगैर अग्निशमन विभाग के एनओसी के चल रहे होटल और मैरिज लॉन - महोबा ताजा समाचार
यूपी के महोबा में अधिकतर होटल और मैरिज लॉन बगैर अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. चेकिंग के दौरान सभी होटलों को एक माह के भीतर एनओसी कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी भी होटलों की एनओसी नहीं कराई गई है.
बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटल.
इसे भी पढें:-महोबा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, मौत
फायर बिग्रेड के अधिकारी ने दी जानकारी
फायर बिग्रेड के प्रभारी जाहिर सिंह ने बताया कि जिले में होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर विभाग से एनओसी लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी न एनओसी नहीं ली है. मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.