उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मधुमक्खियों के हमले से डरकर भागे चार युवक, एक की पहाड़ से गिरकर मौत

महोबा में पहाड़ पर दर्शन करने गए चार लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति की पहाड़ से गिरकर मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पहाड़ से गिरकर मौत
पहाड़ से गिरकर मौत

By

Published : Mar 28, 2021, 5:50 PM IST

महोबा:जिले में पहाड़ पर विराजमान सिद्ध बाबा के स्थान पर प्रसाद चढ़ाने के लिए चार युवक गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले से पुजारी सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मधुमक्खियों से बचकर भागने के प्रयास में एक व्यक्ति पहाड़ से गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, युवक की मौत

एक की हुई मौत
मामला अजनर थानाक्षेत्र के सिद्धबाबा पहाड़ का है. जहां कस्बे के ही धर्मजीत, कामता और बिहारी सिद्ध बाबा स्थान के पुजारी के साथ सिद्ध बाबा में प्रसाद चढ़ाने गए थे. प्रसाद चढ़ाने के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में धर्मजीत (55 वर्ष) पहाड़ की चट्टान से नीचे गिर गए. वहीं कामता, बिहारी और पुजारी भी मधुमक्खियों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से घंटों रेस्क्यू करने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने धर्मजीत को मृत घोषित कर दिया. कामता, पुजारी और बिहारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर में चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद कामता की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. धर्मजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पहाड़ से गिरकर हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिद्ध बाबा के स्थान पर ये लोग प्रसाद लेकर गए हुए थे. वहां मधुमक्खियों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. भागने के दौरान धर्मजीत पहाड़ की चट्टान से टकरा गए और नीचे गिर गए. इनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए.

शव का करवाया पोस्टमार्टम
एसआई राम प्रताप यादव ने बताया कि पहाड़ में सिद्ध बाबा का स्थान है. जहां ये लोग पूजा-पाठ करने गए हुए थे. अनुमान है कि अगरबत्ती के धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details