उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार लोडर ने कांस्टेबल को मारी ठोकर, पुलिस हिरासत में ड्राइवर

महोबा में तेज रफ्तार लोडर ने पुलिस लाइन के बाहर बैठे कांस्टेबल को ठोकर मार दी. जिससे सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेकाबू लोडर की ठोकर से जख्मी कांस्टेबल
बेकाबू लोडर की ठोकर से जख्मी कांस्टेबल

By

Published : Dec 5, 2020, 10:32 AM IST

महोबाः तेज रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. इसबार उसकी जद में खाकी रही. महोबा में बेकाबू लोडर ने पुलिस लाइन के बाहर एक कांस्टेबल को ठोकर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

रफ्तार का कहर

कैसे हुआ हादसा

मामला शहर कोतवाली थाना इलाके के पुलिस लाइन का है. जहां महोबकंठ थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार अपने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ क्राइम मीटिंग में पुलिस लाइन आया था. पुलिस लाइन सभागार में चल रही मीटिंग के दौरान कांस्टेबल बाउंड्रीवॉल के बाहर बनी पुलिया पर बैठा था. इसी दौरान एक बेकाबू लोडर ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वो गंभीर जख्मी हो गया. बहरहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details