महोबा: झांसी के मेडिकल कॉलेज से इलाज के दौरान बंदी के फरार (Prisoner absconding from Medical College Jhansi) होने के मामले में पुलिस अधीक्षक महोबा ने शुक्रवार को ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में हेड मोहर्रिर और दो सिपाहियों को निलंबित (Head Mohrir and two constables suspended) कर दिया है. वहीं, एसपी के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल एसपी महोबा के निर्देश पर फरार हुए बंदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के लारोड़ गांव निवासी अजय सिंह के खिलाफ महोबा के कबरई थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था. दो सितंबर को पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सात सितंबर को उप कारागार में निरुद्ध बंदी अजय की हालत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द होने की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल महोबा लाया गया था. जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया था.