महोबा: सुख शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए हवन पूजन मंदिरों और घरों होता तो देखा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह हवन पूजन होता दिखाएंगे. जहां अपराधियों को लाकर बन्द किया जाता है. आप सही समझे पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़कर थाने में बन्द किया जाता है, लेकिन महोबा जिले के एक थाने में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां आपसी भाईचारे और शान्ति को लेकर हवन पूजन किया गया.
फैली अशान्ति को खत्म करने के लिए किया गया हवन पूजन
इसके साथ ही यह हवन पूजन जिले में फैली अशान्ति को खत्म करने के लिए शहर कोतवाल अनूप दुबे द्वारा कराया जा रहा है. जिस तरीके से बीते साल के सितम्बर माह में कबरई कस्बे के विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी बहुचर्चित मामले में तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार सहित तत्कालीन थाना इंचार्ज कबरई देवेन्द्र शुक्ला और एक अन्य पुलिसकर्मी अरुण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उससे मिलता जुलता एक और मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले के रहने वाले सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक का भी है. मुकेश पाठक ने बीते दिनों कबरई ब्लॉक प्रमुख चौधरी छत्रपाल सिंह यादव सहित सात लोगों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली थी.