उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता आत्महत्या मामला: सुख शान्ति के लिए कोतवाली परिसर में किया गया हवन पूजन - महोबा खबर

महोबा की शहर कोतवाली में समाज मे आपसी भाईचारे और शान्ति को लेकर हवन पूजन किया गया. यह हवन पूजन जिले में फैली अशान्ति को खत्म करने के लिए शहर कोतवाल अनूप दुबे द्वारा कराया जा रहा है.

सुख शान्ति के लिए कोतवाली परिसर में किया गया हवन पूजन
सुख शान्ति के लिए कोतवाली परिसर में किया गया हवन पूजन

By

Published : Feb 25, 2021, 2:20 PM IST

महोबा: सुख शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए हवन पूजन मंदिरों और घरों होता तो देखा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह हवन पूजन होता दिखाएंगे. जहां अपराधियों को लाकर बन्द किया जाता है. आप सही समझे पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़कर थाने में बन्द किया जाता है, लेकिन महोबा जिले के एक थाने में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां आपसी भाईचारे और शान्ति को लेकर हवन पूजन किया गया.

फैली अशान्ति को खत्म करने के लिए किया गया हवन पूजन
इसके साथ ही यह हवन पूजन जिले में फैली अशान्ति को खत्म करने के लिए शहर कोतवाल अनूप दुबे द्वारा कराया जा रहा है. जिस तरीके से बीते साल के सितम्बर माह में कबरई कस्बे के विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी बहुचर्चित मामले में तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार सहित तत्कालीन थाना इंचार्ज कबरई देवेन्द्र शुक्ला और एक अन्य पुलिसकर्मी अरुण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उससे मिलता जुलता एक और मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले के रहने वाले सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक का भी है. मुकेश पाठक ने बीते दिनों कबरई ब्लॉक प्रमुख चौधरी छत्रपाल सिंह यादव सहित सात लोगों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली थी.

इसे भी पढ़ें-महोबा में अधिवक्ता आत्महत्या मामले की जांच करने एसआईटी पहुंची घटनास्थल

6 पुलिस वालों पर लगा था आरोप
अधिवक्ता ने खुद को गोली मारने से पहले सुसाइड नोट में कबरई ब्लॉक प्रमुख सहित 6 अन्य और तत्कालीन सीओ सदर कालूसिंह, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव पर भी गम्भीर आरोप लगाए थे. मृत अधिवक्ता मुकेश पाठक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन साथी अधिवक्ता की मौत से महोबा जिले के अधिवक्ताओं ने आक्रोशित होकर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारियों को मामले में आरोपी बनाए जाने की मांग पर अड़े हैं. ऐसे में महोबा शहर कोतवाली इंचार्ज अनूप दुबे द्वारा कोतवाली परिसर में शुख शान्ति,और आपसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए करवाया गया हवन पूजन चर्चा का विषय बना हुआ है. अब बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या कोतवाल द्वारा कराए गए हवन पूजन में सीओ और एसपी को बचाने की प्रार्थना कर हवन में आहूति दी गई. पूजा कराने वाले पंडित राज नारायण ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल सिर्फ लोगो की सुख शांति के लिए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details