महोबा: पेड़ से टकराया तेज रफ्तार ऑटो, 6 यात्री घायल - महोबा खबर
शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जनता ढाबे के पास यात्रियों से भरा डग्गामार वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. जिससे आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महोबा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को यात्रियों से भरा डग्गामार वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. वाहन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक होने पर झाँसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जनता ढाबे के पास का है जहाँ महोबा से कबरई जा रहा तेज रफ्तार डग्गामार वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे लगे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों में चीख पुकार मच गई. अचानक हुए हादसे में वाहन में सवार एक महिला सहित आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया जबकि महिला सहित सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
घायल रामकृपाल ने बताया कि महोबा से कबरई ऑटो से जा रहे थे ऑटो वाला तेज चला रहा था तभी अचानक ऑटो पेड़ से टकरा गया जिससे ऑटो में बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं जिला अस्पताल महोबा के डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आधा दर्जन घायल भर्ती कराए गए थे. जिसमें एक कि हालात नाजुक थी. जिसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया है. जबकि बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है.