महोबा :जनपद में मुख्यालय के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. विवाह सम्मेलन के मौके पर सुबह से ही वर-वधू पक्ष के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सुबह 11 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए. शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में मंडप बनाए गए थे.
- दो पालियों में विधि-विधान और मंत्रों के बीच वर-वधू ने फेरे लिये.
- विवाह समारोह में 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए.
- सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मझलवारा निवासी भारती राजपूत का विवाह राठ निवासी चरण सिंह, करहरा कला निवासी रीति राजपूत का विवाह तिन्दौली निवासी संदीप राजपूत के साथ विवाह संपन्न हुआ.
- विवाह आयोजन समिति ने 45 जोड़ों को दान स्वरूप बर्तन, कपड़े, मंगलसूत्र आदि गृहस्थी का सामान दिया.
- वहीं गाजे-बाजे के साथ सभी नए जोड़ों को विदा किया.
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि खर्चीली शादियों के चलन के कारण गरीब तबके के लोग अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते है. इस सम्मेलन में वर-वधू पक्ष से कुछ नहीं लिया जाता है जिसकी जो इच्छा होती है वह दान करता है.