उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन के पसंद न आने पर दूल्हे ने खाया जहरीला पदार्थ - groom ate poisonous substance

महोबा में एक दूल्हे ने दुल्हन के नापसंद आने पर विदाई के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद घर लौटने पर उसने दुल्हन नापसंद आने की बात बताई और इसी के चलते यह कदम उठाया.

etv bharat
दूल्हे ने खाया जहरीला पदार्थ

By

Published : May 22, 2022, 8:20 PM IST

महोबा:जिले में एक दूल्हे ने दुल्हन के नापसंद आने पर विदाई के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. दूल्हे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद घर लौटने पर उसने दुल्हन नापसंद आने की बात बताई और इसी के चलते यह कदम उठाया.

पूरा मामला जनपद के खरेला थाना कस्बा क्षेत्र (Kharela police station area) के सादराय मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले राजू बाल्मीकि ने अपने पुत्र नितिन कुमार (25) का विवाह मध्य प्रदेश के लवकुश नगर इलाके (Lavkush Nagar Area) की रहने वाली प्रीति के साथ तय किया था.

दूल्हे ने खाया जहरीला पदार्थ

20 मई को विवाह की सारी रस्में होने के बाद दुल्हन को विदा कर परिवार के लोग घर पहुंचे थे. लेकिन यहां उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब नितिन ने दुल्हन नापसंद होने की बात कह डाली. बात यहीं पर नहीं रुकी. नितिन ने ना आव देखा और ना ताव दुल्हन के पसंद न आने पर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर डाला और तड़पने लगा.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पुत्र को तड़पता देख परिवार के लोगों में भी हड़कंप मच गया. सभी लोग तत्काल उसे इलाज के लिए चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे महोबा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत में सुधार होता न देख उसे झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के लिए रेफर कर दिया गया.

दूल्हे का पिता राजू और मां सूरज देवी ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि दुल्हन उसे पसंद नहीं आएगी. दुल्हन के पसंद न आने के कारण उसने यह कदम उठाया है. पुत्र के इस कदम से सभी लोग हैरत में हैं. वहीं, दूल्हा जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहा है. दूल्हे के इस कदम से नवविवाहिता भी सदमें में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details