महोबाः कबरई विकास खण्ड के भटेवरा गांव में बीते माह गोशाला निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से असामयिक मौत हो गई थी, जिसके बाद से भटेवरा की प्रधान की सीट रिक्त चल रही थी. कबरई ब्लॉक सभागार से आज पोलिंग पार्टियां भटेवरा गांव के लिए रवाना हुई हैं, जहां कल वोट डाले जाएंगे.
क्षेत्र पंचायत की सीट है रिक्त
वहीं कबरई विकास खण्ड के ही महेवा और भंडरा गांव में क्षेत्र पंचायत की दो सीटें रिक्त थीं, जिनके लिए भी कल ही वोटिंग होनी थी, लेकिन भंडरा गांव मे निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिया गया. वहीं महेवा गांव में एक पर्चा खरीदा गया था, लेकिन वहां से उसने भी नामांकन नहीं कराया, जिससे वो सीट अभी भी रिक्त बनी हुई है.