उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोचिंग संचालक की छात्रा ने की जमकर पिटाई, छेड़खानी का लगाया आरोप - महोबा पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक कोचिंग संचालक पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा ने शिक्षक की सरेआम जमकर पिटाई की.

mahoba samachar
छात्रा से छेड़छाड़.

By

Published : Aug 7, 2020, 9:13 PM IST

महोबा: जिले में कोचिंग संचालक अशोक चौरसिया पर कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि कोचिंग संचालक ने कॉलेज में एडमिशन के नाम पर डॉक्युमेंट ले लिए और जब मांगने गई तब छेड़छाड़ करने लगे. इस दौरान छात्रा ने कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद परिजनों ने कोचिंग संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

कोचिंग संचालक की पिटाई.

पीड़िता का भाई ने बताया कि उसकी बहन अशोक चौरसिया के यहां बायोलॉजी की कोचिंग पढ़ने जाती है. एडमिशन के नाम पर अशोक ने उससे डॉक्युमेंट ले लिए बुलाया था. शुक्रवार को जब वह डॉक्युमेंट लेने गई तो उसके साथ अभद्रता की. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कोचिंग संचालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि एक महिला द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है कि एक कोचिंग संचालक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड की है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details