महोबाःबुंदेलखंड का महोबा जनपद पिछड़ेपन को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है. लेकिन यहां की हस्त शिल्पकला ने महोबा को बड़ी पहचान दी है. दिल्ली में 9 सितंबर से होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को स्मृति चिन्ह के रूप में महोबा में निर्मित पीतल के पुष्पकमल भेंट किये जाएंगे. इन्हें बनाने के लिए शिल्पकार ने दिन-रात जुटकर पुष्प कमलों को आखिरी रूप दिए हैं.
पुष्पकमल की कलाकृतियां दिल्ली पहुंची
दिल्ली में जी20 के देशों के आने वाले मेहमानों को महोबा के कुलपहाड़ के मेटर आर्टिस्ट मनमोहन सोनी की गढ़ी पीतल से निर्मित पुष्पकमल को भेंट किया जाएगा. महोबा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड को गौरवांवित होने का यह क्षण है. जो महोबा की पहचान को नया आयाम दे रहा है. जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के पहले पुष्पकमल की कलाकृतियों को समय से बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है.
पीएम मोदी को है बेहद पसंद
महोबा के मनमोहन सोनी ने वर्ष 1998 में राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार,1997 में नेशनल मेरिट अवार्ड और 2012 में नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं. पीतल की कलाकृतियां गढ़ने के माहिर मनमोहन 2012 में अपनी कलाकृतियों की माॅस्को में प्रदर्शनी लगा चुके हैं. देश के सभी प्रमुख शहरों, महानगरों और हस्तशिल्प मेलों में अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित कर चुके हैं. मनमोहन सोनी की बनाई पुष्पकमल उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने 2016 में महोबा में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट में दी थी. इसे पीएम मोदी ने बेहद पसंद किया था.