महोबा: जिले के अजनर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम यूरिया खाद का एक ट्रक एग्री जंक्शन अजनर के लिए गया हुआ था. तभी चरखारी विधायक प्रतिनिधि बताकर लव कुमार नामक व्यक्ति ने गाली-गलौच की और जबरन 63 बोरी यूरिया खाद ले गया. मामले की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
महोबा: फर्जी विधायक प्रतिनिधि बनकर जबरन ले लीं 63 बोरी यूरिया - mahoba
यूपी के महोबा जिले में एक व्यक्ति ने खुद को चरखारी विधायक प्रतिनिधि बताकार जबरन 63 बोरी यूरिया खाद ले ली. वहीं इस मामले में विधायक से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी शख्स को नहीं जानते हैं.
इस मामले में कृषि अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि कल देर शाम इफको यूरिया खाद अजनर में उतर रही थी कि तभी लव कुमार नामक व्यक्ति गाली-गलौच करने लगा. खुद को चरखारी विधायक का प्रतिनिधि बताकर कहने लगा कि मुझे यूरिया दो नहीं तो मैं तुम्हारा लाइसेंस निरस्त करवा दूंगा.
पढ़ें:कुशीनगर: शहीद जवान चन्द्रभान चौरसिया की होगी आज अंतिम विदाई
वहीं कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस सिलसिले में आज ही मौके पर जाकर कार्रवाई करने के लिए थाने में तहरीर दूंगा.