उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सियार ने चार वर्षीय मासूम पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत - जंगली जानवर के हमले से मासूम की मौत

महोबा जिले के जुझार गांव में 4 वर्षीय एक बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले से घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सियार के हमले से चार वर्षीय बच्चे की मौत
सियार के हमले से चार वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Jul 21, 2021, 7:38 PM IST

महोबा :यूपी के महोबा जिले में बुधवार को 4 माह के बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े. लोगों का शोरगुल सुनकर सियार भाग गया.

मामला सदर तहसील क्षेत्र के जुझार गांव का है, जहां उमराव सिंह का 4 वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ खेल रहा था. उसी समय उमराव की पत्नी बच्चे को चारपाई पर छोड़कर घर के अंदर किसी काम से चली गई. उसके बाद चारपाई पर खेल रहे बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन बच्चे को बचाने के लिए दौड़े. शोर सुनकर सियार भाग गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

महोबा जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि घायल अवस्था में एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चे को किसी जंगली जानवर ने घायल कर दिया था. इलाज के समय बच्चे की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें - स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल, 8 जुलाई से जांच मशीन खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details