महोबा :यूपी के महोबा जिले में बुधवार को 4 माह के बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े. लोगों का शोरगुल सुनकर सियार भाग गया.
मामला सदर तहसील क्षेत्र के जुझार गांव का है, जहां उमराव सिंह का 4 वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ खेल रहा था. उसी समय उमराव की पत्नी बच्चे को चारपाई पर छोड़कर घर के अंदर किसी काम से चली गई. उसके बाद चारपाई पर खेल रहे बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन बच्चे को बचाने के लिए दौड़े. शोर सुनकर सियार भाग गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.