उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई, चार टीचर्स हुए निलंबित - कबरई विकास खंड

यूपी के महोबा जिले में टीचर्स के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. बीएसए ने डांस करने वाले स्कूल के प्रिंसिपल सहित चारों शिक्षक-शिक्षिकाओं का निलंबन करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

etv bharat
महेश प्रताप सिंह, बीएसए महोबा

By

Published : Mar 5, 2020, 5:45 PM IST

महोबाः कबरई विकास खंड के कालीपहाड़ी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियों में प्रिंसिपल केशव प्रजापति, सहायक अध्यापक विनोद कुमार, अध्यापिका निधि गुप्ता और सरिता विद्यालय में डांस करते दिख रही हैं. बीएसए महेश प्रताप सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते वायरल वीडियो में दिखने वाले सभी चारो शिक्षक-शिक्षिकाओं का निलंबन कर दिया है और स्पष्टीकरण भी मांगा है.

चार टीचर्स हुए निलंबित

'गरिमा के खिलाफ डांस'
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए महेश प्रताप सिंह ने विद्यालय में जाकर जांच भी किया. जांच पड़ताल में विद्यालय के लोगों ने बताया कि 26 जनवरी के समारोह में चारों अध्यापक-अध्यापिकाओं ने डांस किया था. उसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस डांस को बीएसए ने विद्यालय की गरिमा के खिलाफ करार दिया है. उनका कहना है कि संस्कारी छात्रों के निर्माण के खिलाफ यह कृत्य है.

यह भी पढ़ेंः-शिक्षा का मंदिर बना मौज मस्ती का अड्डा, सपना चौधरी के गानों पर शिक्षकों ने लगाए ठुमके

कन्या प्राथमिक विद्यायल में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मौके पर जाकर शिक्षकों से पूछताछ की गई. जांच में पता चला कि यह वीडियो 26 जनवरी का है, लेकिन विद्यालय परिसर में इस प्रकार की गतिविधियां ठीक नही हैं. इस मामले में चारों टीचर्स को निलंबित कर दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है.
-महेश प्रताप सिंह, बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details