महोबाः कबरई विकास खंड के कालीपहाड़ी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियों में प्रिंसिपल केशव प्रजापति, सहायक अध्यापक विनोद कुमार, अध्यापिका निधि गुप्ता और सरिता विद्यालय में डांस करते दिख रही हैं. बीएसए महेश प्रताप सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते वायरल वीडियो में दिखने वाले सभी चारो शिक्षक-शिक्षिकाओं का निलंबन कर दिया है और स्पष्टीकरण भी मांगा है.
'गरिमा के खिलाफ डांस'
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए महेश प्रताप सिंह ने विद्यालय में जाकर जांच भी किया. जांच पड़ताल में विद्यालय के लोगों ने बताया कि 26 जनवरी के समारोह में चारों अध्यापक-अध्यापिकाओं ने डांस किया था. उसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस डांस को बीएसए ने विद्यालय की गरिमा के खिलाफ करार दिया है. उनका कहना है कि संस्कारी छात्रों के निर्माण के खिलाफ यह कृत्य है.