महोबा: झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर देर शाम तेज रफ्तार एसयूवी और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डॉयल 100 ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
महोबा: कार और एसयूवी की भिड़ंत में चार लोग घायल - महोबा न्यूज
महोबा में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर देर शाम कावड़ियों से भरी एसयूवी और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित एफसीआई गोदाम के पास का है. यहां कावड़ियों से भरी कुलपहाड़ की ओर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी की कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. डॉयल 100 के प्रभारी ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके में पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोग ज्यादा घायल हैं.