महोबा:जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में देर रात मनोज गुप्ता के घर पर कार में सवार दबंग असलहों के साथ जा पहुंचे. दबंग मनोज के घर पर न मिलने पर मनोज के बड़े भाई देशराज से गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद रास्ते में मिलने पर दबंगों ने मनोज पर हवाई फायरिंग भी की. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार चारों आरोपियों को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित देशराज ने बताया कि पहले हमें फोन से धमकी दी कि मनोज गुप्ता कहां है. उनमें से एक अभिषेक को मैं जानता था, मैने बात की तो अभिषेक ने फोन पर गाली गलौज की और बोला कि कहां हो तुम, मैं वहीं आ रहा हूं और यह लोग कार में सवार होकर आ गए. तो हम बाईपास बलदेव नगर की ओर भाग गए, आगे पुलिस खड़ी हुई थी जिसको देखकर दबंगों ने फायर कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.