उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: दबंगों ने पैसों के लेनदेन में की फायरिंग, गिरफ्तार - महोबा समाचार

उत्तर प्रदेश के महोबा में कुछ दबंग एक व्यक्ति के घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे. जब मामला बढ़ गया तो दबंगों ने हवाई फायर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपी

By

Published : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST

महोबा:जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में देर रात मनोज गुप्ता के घर पर कार में सवार दबंग असलहों के साथ जा पहुंचे. दबंग मनोज के घर पर न मिलने पर मनोज के बड़े भाई देशराज से गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद रास्ते में मिलने पर दबंगों ने मनोज पर हवाई फायरिंग भी की. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार चारों आरोपियों को असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार.

पीड़ित देशराज ने बताया कि पहले हमें फोन से धमकी दी कि मनोज गुप्ता कहां है. उनमें से एक अभिषेक को मैं जानता था, मैने बात की तो अभिषेक ने फोन पर गाली गलौज की और बोला कि कहां हो तुम, मैं वहीं आ रहा हूं और यह लोग कार में सवार होकर आ गए. तो हम बाईपास बलदेव नगर की ओर भाग गए, आगे पुलिस खड़ी हुई थी जिसको देखकर दबंगों ने फायर कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें -मेरठ: बाइक सवार मां-बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

यह पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें फायर भी किया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.
- जटाशंकर राव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details