महोबाःमुख्यालय के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदर टेरेसा फाउंडेशन के यूथ विंग के पदाधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को रोककर उन्हें भोजन, पानी और मास्क वितरित किया. उन्होंने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की मजदूरों को सलाह भी दी.
महोबा में मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रवासी मजदूरों को दिया भोजन - कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग
यूपी के महोबा में मदर टेरेसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित किया. इस दौरान सभी मास्क भी वितरित किये गए.
मजदूरों को भोजन
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन की वजह से मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों को सरकार ट्रेन और बसों से इनके गंतव्य स्थान भेज रही है. इस संकट के समय समाजसेवी संगठन भी भरपूर सहयोग कर इनको भोजन,पानी मुहैया करा रहे हैं.
मदर टेरेसा फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमर अंसारी ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को भोजन प्रदान करना है. जो भी राहगीर निकल रहे हैं, उनको मास्क भी दिया जा रहा है.