महोबा: जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के अग्निहोत्री मुहाल की घटना है. घर के पांच सदस्यों ने घर का खाना खाया और अचानक से सभी की तबियत खराब होने लगी. इसके बाद सभी के उल्टी-दस्त होने लगे. इसके चलते एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महोबा: खाना खाकर बिगड़ी पांच लोगों की तबियत, मासूम की मौत - घर का खाना खाने से बिगड़ी चार लोगों की तबियत
यूपी के महोबा में घर का खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई, इनमें से एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीन बच्चों और पति-पत्नी ने साथ बैठकर घर का खाना खाया. थोड़ी ही देर में सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी और 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. आनन-फानन में सभी लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज किया जा रहा है. परिजन ने बताया कि इन लोगों ने घर का खाना खाया था, जिससे इन्हें उल्टी-दस्त होने लगे. इसके बाद पनवाड़ी स्वास्थ केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
एक ही परिवार के चार लोगों को एम्बुलेंस से लाया गया, जिनको उल्टी दस्त की शिकायत है. इनके घर में एक बच्ची की मौत हो चुकी है. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.
-डॉ. रोहित सोनकर , जिला अस्पताल