उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: नगर पालिका का कारनामा, विधायक की जमीन में दफना दिए मृत गोवंश - महोबा समाचार

यूपी के महोबा में गोवंशों के मरने का मामला सामने आया है. इसके बाद भी जिम्मेदार पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
गोवंशों की हो रही मौत.

By

Published : Dec 13, 2019, 11:21 PM IST

महोबा: भले ही योगी सरकार गो-रक्षा के लिए गोशालाएं खुलवा रही हो, लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभा रहे. यही वजह है कि गोशालाओं में गोवंशों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है. यहां पांच गोवंशों की मौत हो गई. पालिका कर्मी, गोवंशों को आनन-फानन में विधायक की जमीन में दफना दिया. इस पर बवाल मचा, तो नगर पालिका प्रशासन ने खुदवाकर मृत गोवंशों के शवों को दोबारा दूसरी जगह दफन किया. इस पूरे मामले में नगर पालिका अपना पल्ला झाड़ने में लगा है.

विधायक की जमीन पर गोवंशों को दफनाने पर विवाद

गोवंशों की मौत

  • मामला चरखारी नगर पालिका क्षेत्र का है.
  • यहां शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन मृत गोवंशों के शवों को चरखारी के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत की जमीन में गड्डा खुदवाकर दफन करा रहा था.
  • इसे देखकर विधायक के समर्थक आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विरोध किया.
  • इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई.
  • पुलिस ने गोवंशों के शवों को गड्ढे से निकालकर अन्य जमीन पर दफन कराया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चरखारी गोशाला में प्रतिदिन गोवंशों की मौतें हो रही हैं. इनका पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता. ऐसे ही चुपचाप दफना दिया जाता है.

वहीं इस बारे में चरखारी चेयरमैन मूलचंद्र अनुरागी का कहना है कि हमारी गोशाला बहुत अच्छी है. इसमें गर्मियों के लिए पंखे और सर्दियों के लिए प्लास्टिक लगाई गई है. मरे गोवंश शहरीय इलाकों के हैं. नगर पालिका की खुद की जमीन है लेकिन दूसरों की जमीन में गायों के दफनाने के मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details