उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: ग्राम पंचायत भवन में बंद मिले गोवंश, 5 की मौत

यूपी के महोबा में गोवंशों की मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को जनपद की एक ग्राम पंचायत भवन में बंद 5 गोवंशों की मौत हो गई. उनको किसने बंद किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और पशु विभाग की टीम जांच में जुट गई है.

दम घुटने से 5 गोवंशों की मौत.

By

Published : Jul 25, 2019, 10:27 PM IST

महोबा: जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी गांव में गुरुवार की दोपहर 5 गोवंश मृत पाए गए. इन गोवंशों को अज्ञात लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में बने कमरे में बंद कर दिए थे. दोपहर में जब ग्रामीणों ने देखा तो गोवंशों की मौत हो चुकी थी. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और पशु विभाग को दी. जानकारी मिलने पर पहुंचे पशु विभाग के डॉक्टर ने सभी गोवंशों को देख कर 5 गोवंशों को मृत घोषित कर दिया. तीन का उपचार किया जा रहा है.

दम घुटने से 5 गोवंशों की मौत.

जानें क्या है मामला

  • जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी गांव ग्राम पंचायत कार्यालय में बने कमरे में 5 गोवंश मृत पाए गए.
  • इन गोवंशों को अज्ञात लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में बने कमरे में बंद कर दिया था.
  • गुरुवार की दोपहर जब ग्रामीणों ने देखा तो 5 गोवंशों की मौत हो चुकी थी.
  • मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से मृत गोवंशों को बाहर निकाला.
  • पशु विभाग के डॉक्टर ने 5 गोवंशों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 3 का उपचार किया जा रहा है.
  • पुलिस और पशु विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है कि किसने इन गोवंशों को पंचायत भवन में बंद किया था.

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि पंचायत भवन में गोवंश बंद हैं. मौके पर गया तो जानकारी हुई कि अज्ञात लोगों द्वारा गोवंशों को बंद कर दिया गया था, जिसमें 5 गोवंशों की मौत हो गई और अन्य गोवंशों का उपचार किया जा रहा है. गोवंशों की मौत दम घुट जाने के कारण हुई है.
-डॉ रविन्द्र सिंह राजपूत, पशु चिकित्साधिकारी

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी गांव के पंचायत भवन में गोवंशों के बंद होने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दी गई थी. गांव वालों की मदद से सभी जानवरों को पंचायत भवन से बाहर निकाला गया. इसमें 5 गोवंशो की मौत हो गई है. अन्य गोवंशों का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि किसने इन गोवंशों को पंचायत भवन में बंद किया था.
-यज्ञ नारायण भार्गव, सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details