उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज आंधी के चलते तालाब में पलटी नाव, मछुआरे की मौत - महोबा कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में देर शाम आई तेज आंधी से तालाब में नाव चला रहा मछुआरा डूब गया और उसकी मौत गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

fisherman died due to drowning in pond
तालाब में डूबने से मछुआरे की मौत

By

Published : May 29, 2020, 3:23 PM IST

महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में देर शाम आई तेज आंधी से तालाब में नाव चला रहे मछुआरे की डूबकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेला सागर तालाब का है, जहां बेलाताल कस्बे के बजरिया मोहल्ले का रहने वाला 60 वर्षीय दुली रैकबार तालाब में सिंगाड़े की खेती और मछली पालन करता था.

देर शाम आई तेज आंधी से तालाब में नाव चला रहे दुली रैकबार की नाव अंसतुलित होकर पलट गई और डूब जाने उसकी मौत हो गई. मछुआरे की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें-महोबाः घटतौली की शिकायत पर एसडीएम और बाट माप अधिकारी ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details