महोबा: जिले में पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में सीनियर छात्रों के गुट की तरफ से जूनियर छात्र पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कालेज में छात्रों के दो गुटों मारपीट हो गई. लड़ाई के दौरान सीनियर छात्रों के गुट की तरफ से जूनियर छात्रों के ऊपर फायरिंग कर दी गई, जिससे कालेज में भगदड़ मच मच गई.
महोबा में पॉलिटेक्निक कालेज छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग - mahoba news
महोबा में पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों की तरफ से जूनियर छात्रों पर फायरिंग की गई. मामले में पुलिस ने 10 छात्रों को हिरासत में लिया है.
कालेज प्राचार्य ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने 10 छात्रों को हिरासत में लेकर घायल हुए 12 छात्रों को जिला अस्पताल भेज दिया. हिरासत में लिए गए छात्रों की तलाशी के दौरान छात्र उत्कर्ष वर्मा के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.
सीओ सदर कालूसिंह ने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक कालेज में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उत्कर्ष नाम के एक लड़के के पास तमंचा बरामद हॉस्टल और नान हॉस्टल के छात्रों में विवाद हुआ था. इस घटना में 5 छात्र घायल हुए है. उन्हें अस्केपताल भेज दिया गया है. मौके से 10 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.