उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mahoba : भीड़-भाड़ वाले इलाके में गैस रिफिलिंग करते समय वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे दुकानदार - fire in van

महोबा में गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन में आग लग गई. गनीमत रही की आसपास के दुकानदार आग लगते ही दूर हट गए, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी. फिलहाल दुकानदारों को मामले को लेकर काफी नाराजगी है.

etv bharat
वैन

By

Published : Jan 20, 2023, 7:12 AM IST

रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में लगी आग

महोबाःजिले के अतिव्यवस्तम इलाके परमानंद चौक पर गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन आग का गोला बन गई. धू-धू कर जली मारुति फायर सर्विस कर्मियों के पहुंचने से पहले राख हो गई. गनीमत रही की आसपास के दुकानदार आग लगते ही दूर हट गए, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी. अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के कारण यह हादसा हुआ है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है.

पूरी घटना महोबा शहर के सबसे व्यवस्तम इलाके परमानंद चौक की है. बताया जा रहा है कि परमानंद चौक पर संचालित रावेन्द्र शिवहरे द्वारा गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है. अवैध रूप से गैस को रिफिलिंग करने के कारण ही हादसा हुआ है. रविंद्र पचौरी अपनी मारुति वैन में गैस रिफिलिंग कराने पहुंचा, तो भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भी चंद पैसों की लालच में दुकानदार ने सड़क किनारे ही गैस रिफिलिंग करनी शुरू कर दी. एलपीजी गैस को घरेलू सिलेंडर से मारुति वैन में गैस भरते समय अचानक वैन में आग लग गई.

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के दुकानदार आग लगते ही दूर हट गए. आग इतनी भीषण थी की वैन के सभी टायर भी ब्लास्ट हो गए. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गनीमत रही कि दुकानदारों के दूर जाने से जनहानि नहीं हुई, लेकिन लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो जाता. सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद फायर सर्विस पहुंची, जहां जलती मारुति वैन को जब तक बुझाया गया तब तक जलकर राख हो चुकी थी.

पढ़ेंः Hut Caught Fire In Mirzapur: दबंगों ने किसान की झोपड़ी में लगाई आग, 33 मवेशी जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details