महोबाःजिले के अतिव्यवस्तम इलाके परमानंद चौक पर गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन आग का गोला बन गई. धू-धू कर जली मारुति फायर सर्विस कर्मियों के पहुंचने से पहले राख हो गई. गनीमत रही की आसपास के दुकानदार आग लगते ही दूर हट गए, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी. अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के कारण यह हादसा हुआ है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है.
पूरी घटना महोबा शहर के सबसे व्यवस्तम इलाके परमानंद चौक की है. बताया जा रहा है कि परमानंद चौक पर संचालित रावेन्द्र शिवहरे द्वारा गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है. अवैध रूप से गैस को रिफिलिंग करने के कारण ही हादसा हुआ है. रविंद्र पचौरी अपनी मारुति वैन में गैस रिफिलिंग कराने पहुंचा, तो भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भी चंद पैसों की लालच में दुकानदार ने सड़क किनारे ही गैस रिफिलिंग करनी शुरू कर दी. एलपीजी गैस को घरेलू सिलेंडर से मारुति वैन में गैस भरते समय अचानक वैन में आग लग गई.