उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा : बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - बीद गोदाम

महोबा में सब्जी मंडी स्थित बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में आग लगने से करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर मिट्टी में मिल गया. दुकानदारों कहना है कि नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आग लगी है.

महोबा

By

Published : Mar 2, 2019, 4:05 PM IST

महोबा : शहर कोतवाली क्षेत्र में बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, आग अपना काम कर चुकी थी. आग के चलते करीब दस लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का है. बताया जा रहा है कि पंजाब बीज भण्डार गोदाम के पास ही नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने कूड़े के ढे़र में आग लगा दी. आग धीरे-धीरे गोदाम तक पहुंच गई और बिकराल रूप धारण कर गोदाम सहित तीन दुकानों को जलाकर खाक कर दिया. दुकानदारों की मानें तो 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

गोदाम मालिक मो. सलीम का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारियों की गलती से आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details