महोबा : शहर कोतवाली क्षेत्र में बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, आग अपना काम कर चुकी थी. आग के चलते करीब दस लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान है.
महोबा : बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
महोबा में सब्जी मंडी स्थित बीज गोदाम सहित तीन दुकानों में आग लगने से करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर मिट्टी में मिल गया. दुकानदारों कहना है कि नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आग लगी है.
महोबा
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का है. बताया जा रहा है कि पंजाब बीज भण्डार गोदाम के पास ही नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने कूड़े के ढे़र में आग लगा दी. आग धीरे-धीरे गोदाम तक पहुंच गई और बिकराल रूप धारण कर गोदाम सहित तीन दुकानों को जलाकर खाक कर दिया. दुकानदारों की मानें तो 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
गोदाम मालिक मो. सलीम का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारियों की गलती से आग लगी है.