उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला - महोबा में कपड़ों की दुकान में लगी आग

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार की देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से करीब 60 से 70 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कपड़े की दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 5, 2019, 11:24 AM IST

महोबा:जिले की मेन मार्केट में शुक्रवार की रात एक गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया. दुकान की तीसरी मंजिल में पीड़ित दुकानदार अपने परिवार के साथ रहता था. किसी तरह दुकानदार और उसके परिजनों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कपड़े की दुकान में लगी आग.

महोबा मुख्यालय के मेन मार्केट में स्थिति पहनावा गारमेंट्स में अचानक आग लग गई. आग लगने के समय दुकानदार पूरे परिवार के साथ दुकान की तीसरी मंजिल पर सो रहा था. आग और धुंआ को देखकर जब दुकानदार और उसके परिजन जागे तो उन्होंने देखा कि वह पूरी तरह से फंस गए थे. इसके बाद किसी तरह उन्होंने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को जमानत पर मिली रिहाई

इसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में दुकानदार का लगभग 60-70 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है.

दुकानदार के मित्र ने बताया कि देर रात अज्ञात कारणों के चलते दुकान में अचानक आग लग गई, जिसमें लगभग 60-70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि पहनावा गारमेंट्स में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी. स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की सहायता से आग बुझा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details