महोबा:जिले की मेन मार्केट में शुक्रवार की रात एक गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया. दुकान की तीसरी मंजिल में पीड़ित दुकानदार अपने परिवार के साथ रहता था. किसी तरह दुकानदार और उसके परिजनों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
महोबा मुख्यालय के मेन मार्केट में स्थिति पहनावा गारमेंट्स में अचानक आग लग गई. आग लगने के समय दुकानदार पूरे परिवार के साथ दुकान की तीसरी मंजिल पर सो रहा था. आग और धुंआ को देखकर जब दुकानदार और उसके परिजन जागे तो उन्होंने देखा कि वह पूरी तरह से फंस गए थे. इसके बाद किसी तरह उन्होंने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई.