उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: निलंबित एसपी सहित दो थानाध्यक्षों पर FIR - महोबा में दो थानाध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शासन के निर्देश पर निलंबित एसपी सहित दो थानाध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करते ही दो थानाध्यक्षों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव.

By

Published : Sep 10, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 12:51 PM IST

महोबा: जिले में नए पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करते ही दो थानाध्यक्षों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को शासन के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को शासन के निर्देश पर निलंबित एसपी और तत्कालीन थानाध्यक्ष चरखारी व थानाध्यक्ष खरेला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

निलंबित एसपी सहित दो थानाध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज.


भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएम योगी ने महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया. वहीं कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के नए पुलिस अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव ने कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, थाना खन्ना प्रभारी राकेश कुमार सरोज, कुलपहाड़ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजू सिंह व आरक्षी राजकुमार कश्यप को निलंबित किया है.

नितिन पांडेय डायरेक्टर पीपी पांडेय इन्फास्ट्रक्चर प्रा.लि. लखनऊ के डायरेक्टर नितिन पांडेय की शिकायत के आधार पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन निरीक्षक चरखारी राकेश कुमार सरोज,तत्कालीन एसओ थाना खरेला राजू सिंह के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में धारा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम व धारा 384 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details