उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि के बीच विवाद, मामला दर्ज - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नगर पालिका की मीटिंग के दौरान पालिका अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि के बीच विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है.

महोबा में नपा अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि के बीच विवाद.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:52 PM IST

महोबा:जिले में दो दिन पहले हुए नगर पालिका चरखारी अध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी ने भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के प्रतिनिधि पर नगर पालिका की मीटिंग के दौरान अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसकी तहरीर पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को दी. पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि हरिहर मिश्रा पर धारा 504/ 506, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. तो वहीं विधायक प्रतिनिधि ने भी पालिका अध्यक्ष मूलचंद्र के खिलाफ लिखित शिकायत चरखारी कोतवाली में दी. पुलिस ने उक्त शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद्र पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ.
  • मामला नगर पालिका चरखारी का है.
  • यहां नगर पालिका का गोवर्धन मेला को लेकर प्रस्ताव चल रहा था.
  • इस दौरान चरखारी भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के प्रतिनिधि हरिहर मिश्रा आए और अपना प्रस्ताव रखते हुए बोले कि हमारा प्रस्ताव पास किया जाए.
  • विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पालिका की संपत्ति पर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं की जाए.
  • इस बात पर दोनों में विवाद हो गया और मीटिंग के दौरान ही विधायक प्रतिनिधि अभद्रता करने लगे.
  • इस पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा चरखारी कोतवाली में तहरीर दी गई.
  • अगले दिन विधायक प्रतिनिधि ने तहरीर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें- महोबा: विधायक प्रतिनिधि पर चैयरमेन ने जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

नगर पालिका की मीटिंग के दौरान पालिका अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि के बीच विवाद हो गया था, जिसमें दोनो पक्षों पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details