महोबा:जिले में रविवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्षों में मामूली विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. यह घटना पुलिस चौकी के सामने हुई. इस घटना में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग की पिटाई की गई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए है.
शहर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष पुलिस चौकी के सामने एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट घर के सामने रखे पत्थर को हटाने को लेकर हुई. इस दौरान लाठी-डंडे भी चले. इस विवाद में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी घायल हो गए. शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष पुलिस चौकी के सामने हुए इस विवाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.