महोबा: जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब उन्होंने एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में नकली खाद की बोरियां बरामद (dap compost recovered in Mahoba ) की है. बताया जा रहा है कि ये वाहन बांदा से महोबा आ रही थी, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
महोबा में डीएपी खाद की समस्या है. किसान खाद पाने के लिए परेशान हैं. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि खाद की कालाबाजारी के लिए बांदा से महोबा के लिए एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में डीएपी खाद (dap compost) लाई जा रही है, जिसे महोबा में ऊंचे दामों में बेचा जाएगा. इस सूचना पर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने तत्काल कबरई पुलिस को नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ने के निर्देश दिए, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जा रहे पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया. यहीं नही वाहन चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसी दौरान सूचना मिलते ही जिला कृषि अधिकारी और इफको कंपनी के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जांच करने पर पता चला कि उक्त पिकअप वाहन में लदी खाद की बोरियां नकली है.