ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, नाकाम होने पर गोली मारकर कर दी हत्या - फौजी ने मारी युवक को गोली

महोबा में एक फौजी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई.

महोबा
महोबा
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:12 PM IST

महोबा:जिले में पुरानी रंजिश में छुट्टी पर आए फौजी ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या(soldier shot young man) कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

तहरीर के अनुसार, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव निवासी फौजी राकेश यादव ने रविन्द्र यादव को गोली मारी है. फौजी राकेश इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आया है. राकेश की रविन्द्र के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है. पीड़ित पक्ष के मुताबिक, शुक्रवार को राकेश यादव ने अपने पिता कोमल यादव और भाई धर्मेंद्र यादव के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से रविन्द्र यादव की गोली मार दी और फरार हो गया.
गुरुवार को कोमल यादव का फौजी बेटा राकेश छुट्टी पर घर वापस लौटा था. उसने शुक्रवार को पिता कोमल यादव और धर्मेंद्र यादव के साथ रास्ते से जा रहे रविन्द्र के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की थी. टैक्टर चढ़ाने से नाकाम राकेश ने जान बचाकर भाग रहे रविन्द्र को गोली मार दी. गोली लगने से रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतारा, वारदात सीसीटीवी में कैद
पीड़ित पक्ष ने बताया कि हत्यारोपी फौजी राकेश की पत्नी उमा यादव गांव की प्रधान हैं. राकेश का पूरा परिवार दबंग प्रवृत्ति का है. इसीलिए गांव के लोग उससे खौफ खाते हैं. घटना के बाबत महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:देवबंद में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले दिया बयान आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details