महोबा:शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात राजेश सोनी का 25 वर्षीय बेटा राहुल सोनी इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था. रविवार को पिता राजेश दोपहर बाद अपने बेटे से मिलने गए और दोनों में किसी बात को लेकर आईसीयू में ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान एक कांच का टुकड़ा राहुल के गले में जा लगा. अस्पताल के डॉक्टरों के इलाज करने से पहले ही राहुल की मौत हो गई.
इस वारदात से आईसीयू में भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने आईसीयू में भर्ती मरीजों से पूछ-ताछ कर घटना की तहकीकात की.