महोबा: जिले में सोमवार को बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिता व पुत्र बेटी की शादी के लिए गेस्ट हाउस बुक करने गांव के एक युवक के साथ बाइक से शहर गए थे. गेस्ट हाउस बुक करके गांव लौटते समय वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान पिता व पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया.
घटना महोबा कोतवाली के झांसी-मिर्जापुर हाई-वे पर स्थित पचपहरा गांव के पास की है. जानकारी के मुताबिक, मझलवारा गांव के रहने वाले भगवान दास की बेटी नेहा की 19 दिसम्बर को शादी होनी थी. शादी के चलते 50 वर्षीय भगवान दास अपने 18 वर्षीय बेटे भोला के साथ गेस्ट हाउस बुक करने महोबा जिला मुख्यालय गए थे. गेस्ट हाउस बुक करने के बाद शहर से वापस गांव जाते समय गांव के ही एक युवक नरेन्द्र सोनी बाइक पर सवार हो गए.
जैसे ही बाइक पचपहरा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पुत्र भोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता भगवान दास व अन्य युवक नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया.