उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस युवती को लेकर भागा था, उसी ने पहुंचा दिया अस्पताल, जानें कारण - महोबा कोर्ट में सुनवाई

यूपी के महोबा में दो साल पहले किशोरी को लेकर फरार हुए मामले में सुनवाई पर आए युवक पर किशोरी और उसके पिता ने जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक पर किया हमला.
युवक पर किया हमला.

By

Published : Nov 3, 2020, 8:38 PM IST

महोबाः कोर्ट में चल रही सुनवाई पर आए युवक पर मंगलवार को पीड़िता और उसके पिता ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी पिता-पुत्री को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दो साल पहले किशोरी को लेकर भागा था
अजनर थानाक्षेत्र के एक युवक साल 2018 में श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को भगा ले गया था. उस समय वह नाबालिग था. इसी मुकदमे के संदर्भ में आरोपी तारीख पर कोर्ट आया था. आरोपी युवक ने जेल में केवल एक साल ही सजा काटी थी. उसके बाद से वह जमानत पर चल रहा है.

न्यायालय में तारीख पर आया था युवक
मंगलवार को युवक की किशोर न्यायालय में तारीख थी. युवक की माने तो वह किशोर न्यायालय में तारीख पर आया था. उसी वक्त किशोरी और उसके पिता ने तलवार और चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्री को हिरासत में ले लिया. इसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका उपचार चल रहा है.

पिता-पुत्री को किया गिरफ्तार
2018 में थाना श्रीनगर में एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वह एक वर्ष तक जेल में रहा. वह सोमवार को किशोर न्यायालय में पेशी पर आया. तभी लड़की और लड़की के पिता ने उस पर हमला कर दिया. इसमें युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। उनसे चाकू बरामद कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details