महोबा : एक तरफ महोबा जिला अस्पताल (Mahoba District Hospital) में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को पूरा करने को लेकर जिला मुख्यालय के आल्हा चौक में सत्यमेव जयते (युवा सोच) संगठन के बैनर तले युवाओं की ओर से बीते चार दिसंबर से अनिश्चित कालीन अनशन किया जा रहा है.
वहीं, महोबा जिला अस्पताल में कई फिजिशियन के सापेक्ष तैनात एक मात्र फिजिशियन का तबादला गैर जनपद कर दिया गया है. फिजिशियन के तबादले की खबर लगते ही अनशनकारी युवाओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against health department) की व डॉक्टर का तबादला निरस्त करने की मांग की.
महोबा जिला मुख्यालय के आल्हा चौक (Mahoba District Headquarter Alha Chowk) में अनशन कर रहे युवाओं को उस समय बड़ा झटका लगा जब जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन डॉक्टर के.डी गुप्ता (Physician Dr KD Gupta) का गैर जनपद तबादला कर दिया गया.
जिला अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को पूरा कर ट्रामा सेंटर के शिलान्यास (Trauma Center Foundation Stone Laying) की मांग को लेकर अनशन कर रहे युवाओं की ओर से बीते एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है.