महोबा: कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में भले ही सरकार ने किसानों को राहत दी हो, लेकिन कुछ पुलिस वाले अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर किसानों और गल्ला व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं. जिले में अनाज व्यापारियों और किसानों ने मंडी परिसर में पुलिस द्वारा बेवजह मारपीट कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस क्षेत्रधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
मामला जिला मुख्यालय के नवीन गल्ला मंडी परिसर का है. बुधवार को किसान अपना अनाज बेचने आये थे. आरोप है कि भटीपुरा चौकी इंचार्ज अम्बुज शर्मा ने मंडी परिसर पहुंचकर किसानों और व्यापारियों के साथ बेवजह मारपीट की, जिसकी शिकायत व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई और कार्रवाई न होने पर खरीदारी बंद करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी है.