महोबा :सरकार ने भले ही किसानों को अन्ना पशुओं से निजात दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनवा दी हो, लेकिन महोबा जनपद में किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अन्ना जानवर आज भी किसानों की फसल चट कर रहे हैं. इसी से परेशान होकर आज जनपद के मामना, मुड़ाहरा और बरा गांव के किसान सैकड़ों अन्ना जानवरों को कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा कर जाम लगा दिया. जिससे राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
दरअसल, योगी सरकार ने हर ग्राम पंचायत में गौशाला व हर नगर पंचायत व नगर पालिका में करोड़ों रुपये से कान्हा गौशालाएं बनवाई हैं. लेकिन यह सभी गौशालाएं बेमतलब साबित हो रही हैं. क्योंकि किसी भी गोशालाओं में अन्ना जानवर नहीं हैं. सभी जानवर खुले में घूम रहे हैं. ये जानवर जिस किसान के खेत में पहुंच जाते हैं, पूरी फसल चौपट कर देते हैं. जिससे नाराज होकर आज किसानों ने सैकड़ों अन्ना जानवरों को लेकर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के मामना-तिगैला पर जाम लगा दिया. घण्टों लगे जाम से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए.
महोबा: अन्ना पशुओं से परेशान किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
यूपी के महोबा जनपद के मामना, मुड़ाहरा और बरा गांव के किसान अन्ना जानवरों से परेशान होकर, सैकडों अन्ना जानवरों को कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा कर जाम लगा दिया. जिससे राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए.
किसानों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लगाया जाम.
सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दूसरी तरफ अन्ना जानवरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए किसानों को अभी भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. अब देखना है प्रशासन किसानों की इस समस्या की तरफ ध्यान देती है या नहीं.