महोबा:सरकार भले ही किसानों के हर सुविधाएं दे रही हो, लेकिन सिस्टम में लगी जंग की वजह से किसान बेहाल है. ऐसा ही कुछ नजारा जिले में देखने को मिला जहां मंडी फसल बेचने आये किसानों की तेज बारिश से फसल बह जाने से हजारों का नुकसान हो गया. इसकी वजह किसानों को बने चबूतरों पर मंडी सचिव की मिली भगत से आढ़तियों पर अबैध कब्जा बताया जा रहा है. फिलहाल जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है.
महोबा: किसानों के चबूतरों पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश के बाद खुले में रखी फसल बर्बाद
उत्तर प्रदेश के महोबा में मंडी में किसानों की फसल गीली हो जाने के कारण बर्बाद हो गई. किसानों को खुले आसमान के नीचे फलस बेचनी पढ़ती है और अचानक पानी गिरने से किसानों की फसल गीली हो गई. फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने मंडी सचिव पर किसानों के लिए बने चबूतरों पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है.
बारिश में भिगने से किसान की फसल हुई बर्बाद.
फसल की बर्बादी से गुस्साए किसान
- मामला महोबा मुख्यालय की नवीन गल्ला मंडी का है.
- मड़ी में किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने के लिये लाया जाता है.
- मंडी में किसानों की फसल के लिए टीन शेड लगे चबूतरे बनाये गए हैं.
- चबूतरों पर व्यापारियों ने अबैध कब्जा कर रखा है, जिससे किसानों को खुले आसमान के नीचे फसल बेचनी पड़ती है.
- अचानक मौसम खराह होने से तेज पानी गिरने लगा, जिससे किसानों की फसल बहने लगी.
- बारीश के पानी में किसानों की फसल गीली हो जाने की वजह से बर्बाद हो गई.
- फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने मंडी सचिव पर आढ़तियों की मिली भगत से किसानों के लिए बने चबूतरों पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है.
- किसान कहते हैं कि दिन-रात एक कर फसल पैदा करते हैं और जब मंडी बेचने आते हैं तो यहां के चबूतरों पर जगह नहीं मिलती.
- जिलाधिकारी ने इस मामले में शीध्र निस्तारण करने को कहा. वह खुद जाकर मंडी के हालात देखेंगे.
इसे भी पढ़ें- महोबाः ग्राम प्रधान की मौत पर मुआवजे की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन